Kaise Bitcoin Paper Wallet कैसे बनायें और bitcoins कैसे खर्चें?

Bitcoin Paper Wallet कैसे बनायें और bitcoins कैसे खर्चें?

Bitcoin Paper Wallet Banaye
मैंने bitcoins की पिछली कुछ guides में, थोड़ा सा बीच में bitcoin paper wallets के बारे में बात की थी.
जब
आप एक लम्बे समय के लिए bitcoins को save करते हैं, तो paper wallet को use करना maximum security को ensure करता है. इस tutorial में, आप सीखेंगे कि आप एक Bitcoin paper wallet कैसे बना सकते हैं.
मैं ये assume कर रहा हूँ कि आपके पास already एक software wallet है और और आप bitcoins को offline store करना चाहते हैं. यदि आपके पास एक software wallet नहीं है तो आप नीचे दिया गया article पढ़ लीजिये:

DIY Tutorial: एक paper bitcoin wallet कैसे create करें?

सबसे पहले आपको ये चीज़ें चाहिए होंगी:
  • Internet access.
  • Paper.
  • Printer with ink.
  • Scissors.
  • A smartphone जिसमे एक QR code reader हो.
  • A software Bitcoin wallet जिसमे bitcoins हों.
  • USB stick (optional).
एक बार आप ऊपर दी गयी चीज़े पूरी कर लें, आप एक paper wallet बनाने के लिए ready हो जायेंगे.
Step 1: इस website पर जाईये: https://www.bitaddreses. Com
Step 2: इस web page को अपने local desktop पर save कर लीजिये.
Step 3: Webpage को locate कीजिये और अपने desktop पर download कर लीजिये.
Step 4: Internet को disconnect कर दीजिये.
Step 5: Internet को disconnected ही रखिये और HTML file को open कीजिये.
Step 6: अपना mouse यहाँ पर hover कीजिये और एक safe degree of randomness create करने के लोए local web स्क्रीन पर.
Step 7: यहाँ पर hover करे रहे जब तक percentage number 100% तक न हो जाये.
Step 8: Automatically जैसे ही 100% randomness हो जाये, आपके सामने नीचे वाली स्क्रीन आ जाएगी.
Step 9. Single Wallet के बाद वाले Paper Wallet option पर click कीजिये.
Step 10. तीन public addresses के साथ तीन private keys generate हो जाएँगी.
Step 11. यदि आप सिर्फ एक paper wallet चाहते हैं, Address तो Generate को और addresses per page को 1 पर change कर दीजिये और फिर Generate पर click कीजिये.
Step 12. Printable file के लिए print पर click कीजिये. अब अपने प्रिंटर की मदद से इसे print कर लीजिये.
Step 13. Printing करने के बाद, main portion को scissors के साथ cut कर लीजिये और अपने records में कहीं रख लीजिये.
आपका paper wallet अब use करने के लिए ready है.
आपने देखा कि हम internet से दूर रहे और safely एक Bitcoin address और एक private key create की. इसीलिए ये safe है.

यदि मैं BIP38 Encryption Include करता तो?

ये एक additional security feature है, आप इसे two-stage verification process भी कह सकते हैं.
इस option को use करके, आप अपनी private keys को आपके द्वारा use किये जाने वाले passphrase से protect कर सकते हैं. ये किसी चीज़ को password की मदद से एक बार और password protected करने के जैसा होगा.
तो यदि कोई आपका paper wallet और आपकी private key को चोरी भी कर लेता है, वो उसे use नहीं कर सकता जब तक कि आप passphrase की मदद से उसे unlock नहीं करते.
जब आप एक ऐसे bitcoin को spend करते हैं जोकि BIP38 encryption में होता है, तो software wallet आपको private key को unlock करने के लिए passphrase भरना होता है, फिर ही आप उसे use कर सकते हैं. पर यदि आप passphrase भी भूल जाएँ, तो आपकी private keys को प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है और आप उन bitcoins को प्राप्त नहीं कर सकते.
तो ऐसा करने के लिए, नीचे दिए गए steps follow कीजिये.
Step. Enable BIP38 encryption वाले बॉक्स को check कर दीजिये और फिर passphrase enter करके Generate पर click कीजिये.

क्या होगा अगर मैं Bitcoin paper wallet बनाते समय BIP38 encryption option को शामिल नहीं करता?

कुछ नहीं होगा। आप BIP38 encryption option का उपयोग किए बिना भी कर सकते हैं, लेकिन एक बार जब आपका बिटकॉइन paper wallet खो गया है या किसी के द्वारा लिया गया है, या आपकी निजी storage किसी कारण से expose हो गयी, तो वह व्यक्ति आपके बिटकॉइन का उपयोग कर सकता है.
तो ये recommended है, जब आप एक paper wallet बनाते हैं.

Paper Wallet को कैसे use करें और Bitcoins से load करें?

नीचे दिए गए bitcoin address QR code को use कीजिये, अपने software wallet से इसमें bitcoins को transfer करने के लिए.
एक बार आपका QR code scan हो जाये, bitcoins को इस address पर transfer कर दीजिये.
एक बार bitcoins इस address पर transfer हो जाये, और आपको confirmations मिल जाएँ, आपका bitcoin wallet load हो जायेगा. आपके paper wallet के right side पर आप private keys को देख सकते हैं.
नीचे दी गयी image में, आप एक field देख सकते हैं जिसका नाम है, Bitcoin amount. आप इसमें लिख सकते हैं कि आपने इस wallet में कितने bitcoins रखें है और फिर आप उसे कहीं safe रख सकते हैं.
आपके printed wallet की multiple copies रखना एक बढ़िया idea है, यदि आप किसी case में एक copy को खो देते हैं.

Bitcoin Paper Wallet के Pros और Cons

Pros:
  • जब आप इसे bitcoins के साथ लोड करते हैं तो gift card के रूप में उपयोग किया जा सकता है.
  • Carry करने में आसन है (एक पेपर मुद्रा नोट की तरह)
  • Bitcoins खो सकते हैं केवल जब कोई physical रूप से आपके paper wallet को  चुरा ले.
  • Create करना आसन है.
  • Store करना आसन है.
  • Bitcoins अपने सॉफ्टवेयर वॉलेट का उपयोग किए बिना खर्च किये जा सकते हैं.
  • इसे Setup करना फ्री है.
Cons:
  • Paper  की durability और life कम होती है.
  • यदि कोई आपका paper wallet चुरा लेता है और BIP38 encryption भी नहीं होता, आप अपने bitcoins खो देंगे.
  • आप accidently अपनी private key को expose कर सकते हैं.

मैं आपको paper wallet का use करना तभी recommend करूँगा, यदि आपके पास bitcoins एक significant amount में है और अभी आने वाले कुछ समय तक आपका उन्हें खरचने का कोई विचार नहीं हैं. वे software और hadware wallets से सस्ते है और उन्हें malware और virus से कोई खतरा नहीं है. 3rd पार्टी software wallet services के विपरीत आप अपनी private keys को own करते हैं. यह non-tech save बंदे के लिए बढ़िया है.

अपने paper wallet से bitcoins को कैसे spend करें?

  • Scan/enter the wallet/Bitcoin address को enter कीजिये, अपने software wallet से जहाँ पर भी आप अपने bitcoins को send या spend करना चाहते हैं.
  • अपने paper wallet के right side की private key को scan कीजिये, अपने software wallet को use करके.
  • Send पर click कीजिये और आपके bitcoins चुने हुए address पर send हो जायेंगे.
बस इतना ही!
आने वाले दिनों में हम bitcoins के बारे में और जानेंगे, तब तक के लिए, हमारे साथ बने रहिये.

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post