Best...कौन सा इन्वेस्टमेंट हमारे लिए बेस्ट है Which is Best Investment

कौन सा इन्वेस्टमेंट हमारे लिए बेस्ट है Which is Best Investment


कौन सा इन्वेस्टमेंट हमारे लिए बेस्ट है Which is Best Investment

दोस्तों आज हम बात करेंगे -कौन सा BEST INVESTMENT होता  है,
“INVESTMENT एक रास्ते की तरह है, मंजिल नहीं, और हम बेस्ट रास्ता तभी चुन सकते है, जब हमें मंजिल का पता हो ,और मंजिल हमारा INVESTMENT GOAL है, इसलिए सबसे पहले, हमें अपने INVESTMENT का  Goal पता होना चाहिए “
हम सभी की जरूरते अलग-अलग है, हम सब के Life Goals भी अलग है, इसलिए कोई एक INVESTMENT, जो मेरे लिए सबसे अच्छा है, जरुरी नहीं की वो आपके लिए भी अच्छा हो, इस तरह किये जाने वाले किसी भी INVESTMENT के पीछे का मकसद, तय करता है कि, हमारे लिए कौन सा INVESTMENT अच्छा है, 
अगर आप चाहते है की आप समझ पाए की आपके लिए कौन सा INVESTMENT सबसे अच्छा है, तो आपको खुद से कुछ सवाल पूछने है और जवाब भी आपको ही देने है,वे प्रश्न है –

1.INVESTMENT REASON-आप INVESTMENT क्यों करना चाहते है?-

अगर हमें पता नहीं होगा की हम INVESTMENT से कितना पैसा बनाना चाहते है तो हम कभी BEST INVESTMENT नहीं कर पाएंगे, ठीक वैसे ही जैसे की अगर हमें पता नही कहा जाना है तो सही रास्ता नहीं चुन पाएंगे, सबसे पहले पता करे की आप INVESTMENT क्यों करना चाहते है, INVESTMENT आप अपने कौन से FINANCIAL GOALS को पूरा करने के लिए करना चाहते है यानी ये तय करना की आप INVESTMENT से कितना पैसा बनाना चाहते है.

2. INVESTING AMOUNT-इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपके पास कितने पैसे पास कितने पैसे हैं? –

ये समझना जरुरी है, कि हमारे पास INVEST करने के लिए पैसे कितने है, जिस से की हम बेहतर INVESTMENT कर सके, एक ही मंजिल पे जाने के अलग अलग कई रास्ते होते  है, हम कौन सा रास्ता चुने इसके लिए हमें देखना होता है की उस रास्ते में कितना पैसा लगने वाला है और क्या हमारे पास उतने पैसे है या नहीं ? जैसे – DELHI से MUMBAI जाने के लिए TRAIN, BUS,CAR, और FLIGHT से भी जाया जा सकता है, लेकिन अब आपके लिए इसमें से कौन सा विकल्प अच्छा है, ये इस बात पे निर्भर है की आपके पास कितने पैसे है और आप कौन सी सुविधा AFFORD कर सकते है.

3.INVESTING TIME- आपके पास INVESTMENT करने के लिए कितना TIME है?

 अगर आप को अपने INVESTMENT का मकसद का पता चल जाता है तो आपको पता हो जाता है की आपके पास  INVESTMENT के लिए कितना टाइम है, पैसे से पैसा बनाने में TIME बहुत महत्वपूर्ण है, कहते है “TIME इस MONEY”, अगर आप अपने पास INVESTMENT के लिए उपलब्ध टाइम में COMPOUNDING का लाभ लेते है, तो आप बहुत पैसे बना सकते है और BEST INVESTMENT भी चुन सकते है.
4. EXPECTED RETURN ON INVESTMENT -INVESTMENT से कितना लाभ आपको आपको अपेक्षित है? 
अगर आप को अपने INVESTMENT का मकसद, INVESTMENT के लिए उपलब्ध पैसे और TIME का भी पता चल जाता है तो आपको ये भी पता चल जायेगा की आपको अपने INVESTMENT पर कितना ROI (Return on investment )चाहिए , और इस तरह अपने अपेक्षित लाभ यानी EXPECTED ROI को प्रतिशत में समझकर आप एक BEST INVESTMENT भी चुन सकते है. 
5. INVESTMENT RISK- आप INVESTMENT पे  कितना RISK ले सकते है?
अब आपको अगले STEP में अपने अपेक्षित ROI के अनुसार आपको अपनी RISK क्षमतानुसार ये भी तय करना है की INVESTMENT पर कितना RISK लेना है, जिस से की आप एक BEST INVESTMENT चुन सको.
6. INVESTMENT KNOWLEDGE- आपके पास Investing कितनी है और आप INVESTMENT सिखने के लिए कितना समय देना चाहते है?
ये प्रश्न भी महतवपूर्ण है क्युकि INVESTING के बहुत अलग अलग काफी विकल्प है और नए विकल्प भी आते रहते है, ऐसे में हमें नए investment विकल्पों को समझना होता है, कुछ INVESTMENT विकल्प जैसे BANK में FIXED DEPOSIT (FD ) के लिए आपको सिर्फ FORM FILL UP करना होता है , जबकि STOCK MARKET INVESTING में आपको FUNDAMENTALS ANALYSIS और TECHNICAL ANALYSIS सीखना होता है, INVESTMENT PLAN के साथ आपको MONEY MANAGEMENT भी सीखना होता है, तो BEST INVESTMENT के लिए  INVESTING के बारे में काफी कुछ सीखना होता है ,तो आप सिखने के लिए कितना समय दे सकते है , इस बात को भी ध्यान में जरुर रखे 
अगर आप इन प्रश्नो के सही उत्तर लिख लेते है, तो थोड़ी चिंतन के बाद आप समझ पाएंगे की आपके लिए कौन सा INVESTMENT BEST है.
“LONG TERM यानि लम्बी अवधि में सभी INVESTMENT CLASS अच्छा RETURN देते है, चाहे वो GOLD हो REAL ESTATE हो या STOCK MARKET या MUTUAL FUNDS”
अपनी INVESTMENT GOAL को तय करने के बाद BEST INVESTMENT समझना बहुत आसान हो जाता है “

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post