योग और आयुर्वेद के लिए सरकार ने बनाया बिग प्लान,जानिए ट्रांसफार्म इंडिया में क्या होगा

मोदी सरकार आयुर्वेद, योग,
होमियोपैथी, नेचुरोपैथी जैसी
विधाओं को अब गांव-गांव तक पहुंचाने की
तैयारी में है। इसके लिए सरकारी
अस्पतालों को लिंक करने की योजना है। इसके लिए
नीति आयोग ने मार्च 2017 तक का रोडमैप तैयार किया
है।
क्या है प्लान
नीति आयोग द्वारा ट्रांसफार्म इंडिया के लिए बनाए गए
एक्शन
प्लान के अनुसार आयुष (आयुर्वेद, योग,
होमियोपैथी, नेचुरोपैथी, यूनानी
और सिद्धा) के जरिए उपचार की सुविधा
दी जाएगी। इसके लिए देश के डिस्ट्रिक्ट
हेल्थ सेंटर से लेकर प्राइमरी हेल्थ सेंटर तक को
लिंक किया जाएगा। सरकार इसके लिए अलावा आयुष किट
भी देगी। जिसके लिए आशा कार्याकर्ताओं
और एएनएम को ट्रेनिंग भी दी
जाएगी।
मार्च 2017 का है टारगेट
एक्शन प्लान के अनुसार मार्च 2017 तक देश की
4000 प्राइमरी हेल्थ सेंटर, 2000
कम्युनिटी सेंटर और 600 डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सेंटर
को कनेक्ट किया जाएगा। साथ ही सितंबर 2016 तक
आयुष ड्रग किट को भी आशा कार्यकर्ता और
एएनएम को दिए जाने का प्लान है।
आयुष के लिए नेशनल हेल्थ प्लान
इसके अलावा आयुष के लिए एक नेशनल हेल्थ प्लान
भी बनाने का प्लान है। जिससे कि इसका लाभ ज्यादा
से ज्यादा लोग उठा सके। इसे दिसंबर 2016 तक लागू करने
की योजना है। इस संबंध में प्लान बनाकर कैबिनेट से
मंजूरी लेने की कवायद मंत्रालय करेगा।
सस्ती दवाओं के लिए इस साल खुलेंगे 1000
जनऔषधि स्टोर
लोगों तक सस्ती दवाओं की पहुंच बने,
इसके लिए एक्शन प्लान के तहत कहा गया है कि मार्च
2017 तक कम से कम 1000 जनऔषधि स्टोर खोले जाएं।
मार्च 2016 तक देश में कुल 300 जनऔषधि सेंटर खोले गए
हैं।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post