5 स्टेप्स में ऐसे बिना इंटरनेट के चलाएं GMAIL, ये रही प्रोसेस

5 स्टेप्स में ऐसे बिना इंटरनेट के चलाएं GMAIL, ये रही प्रोसेस


क्या आप जानते हैं अब आपका जीमेल बिना इंटरनेट के काम भी। Google ने जीमेल को रीडिजाइन करने के साथ-साथ कई नए फीचर विवरण हैं। जीमेल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड फीचर भी एड किया गया है। लेकिन इन सबकेडर्स
भी एक विशेष फीचर आपके जीमेल में जोड़ा गया है और यह ऑफ़लाइन सपोर्ट है। इस फीचर के अनुभाग आप बिना इंटरनेट के भी जीमेल चला सकते हैं .....

 मेल को रिसीव और डिलिट कर सकते हैं
इस नए फीचर के लिए आप इंटरनेट पर भी अपने मेल को पढ़ सकते हैं। नया मेल रिसीव कर सकते हैं। यहां तक ​​की मेल्स को डिलीट भी कर सकते हैं। इतना नहीं, आप अपने स्वयं के कलिग को मेल भी लिख सकते हैं ......

इस फीचर के लिए आप क्रोम ब्राउजर वर्जन 61 की ज़रूरत है। आइये आप बताते हैं कि आप कैसे इस नए फीचर का उपयोग कर सकते हैं ......

 स्टेप 1: सबसे पहले क्रोम 61 डाउनलोड करें।
स्टेप 2: जीमेल के टॉप राइट साइड में जाकर गियर जैसी सेटिंग्स क्लिक करें।
चरण 3: ड्रॉप डाउन मेनू में जाकर 'सेटिंग्स' टैब पर क्लिक करें।
चरण 4: अब मैन्युअल बार में जाकर 'ऑफ़लाइन' टैब पर क्लिक करें।
चरण 5: 'ऑफ़लाइन मेल सक्षम करें' ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस तरह आप इंटरनेट के भी अपने जीमेल चला सकेंगे।

......

3 Comments

Post a Comment

Post a Comment

Previous Post Next Post