तुम्हे शर्म नही आती”, लिखने पर देना पड़ा साढ़े छह लाख का जुर्माना


“तुम्हे शर्म नही आती”, लिखने पर देना पड़ा साढ़े छह लाख का जुर्माना


कुवैत में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में भरी जुर्माने के साथ-साथ
मोबाइल यूजर्स को व्हाट्सएप, फेसबुक उल्लंघन करने पर भरी जुर्माना देना पढ़ सकता है. ऐसे ही एक खबर कुवैत की एक महिला की सामने आई हैं जिन्होंने अपने दोस्त को व्हाट्सएप पर अपमानजनक मैसेज किया और वह दंग तब हो गयी जब उनको इस मैसेज करने का नतीजा $10,000 जुर्माना मिला.
“तुम्हे कोई शर्म नहीं है क्या? तुम्हारे माँ पिता तुम्हे सही राह लाने में नाकाम रहे.” यह महिला द्वारा किया हुआ मैसेज दोस्त को भेजा और उसके दोस्त ने यह देश के साइबर क्राइम ब्यूरो में इसकी रिपोर्ट लिखवा दी.
सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
ﺗﻐﺮﻳﻢ ﻓﺘﺎﺓ ﻣﺒﻠﻎ 3000 ﺩﻳﻨﺎﺭ ﺑﻌﺪﻣﺎ ﺃﺷﺘﻜﺖ ﻋﻠﻴﻬﺎ ﺻﺪﻳﻘﺘﻬﺎ ﺑﺄﻧﻬﺎ ﻗﺪ ﻛﺘﺒﺖ ﻟﻬﺎ " ﻣﺎ ﺗﺴﺘﺤﻴﻦ ﻭﺃﻫﻠﺞ ﻣﺎ ﺭﺑﻮﺝ " ﻓﻲ ﺍﻟﻮﺗﺲ ﺍﺏ
11:44 PM - Nov 26, 2017
1 1 ﺟﺮﻳﺪﺓ ﺍﻷﺧﺒﺎﺭ ﺍﻹﻟﻜﺘﺮﻭﻧﻴﺔ @alnewskw
ﺗﻐﺮﻳﻢ ﻓﺘﺎﺓ ﻣﺒﻠﻎ 3000 ﺩﻳﻨﺎﺭ ﺑﻌﺪﻣﺎ ﺃﺷﺘﻜﺖ ﻋﻠﻴﻬﺎ ﺻﺪﻳﻘﺘﻬﺎ ﺑﺄﻧﻬﺎ ﻗﺪ ﻛﺘﺒﺖ ﻟﻬﺎ ‏« ﻣﺎ ﺗﺴﺘﺤﻴﻦ ﻭﺃﻫﻠﺞ ﻣﺎ ﺭﺑﻮﺝ ‏» ﻓﻲ ﺍﻟﻮﺗﺴﺎﺏ
7:11 AM - Nov 27, 2017
10 15 6 ﻋﺎﺟﻞ @NewsKuwaity
ﺗﻐﺮﻳﻢ ﻓﺘﺎﺓ ﻣﺒﻠﻎ 3000 ﺩﻳﻨﺎﺭ ﺑﻌﺪﻣﺎ ﺃﺷﺘﻜﺖ ﻋﻠﻴﻬﺎ ﺻﺪﻳﻘﺘﻬﺎ ﺑﺄﻧﻬﺎ ﻗﺪ ﻛﺘﺒﺖ ﻟﻬﺎ ‏« ﻣﺎ ﺗﺴﺘﺤﻴﻦ ﻭﺃﻫﻠﺞ ﻣﺎ ﺭﺑﻮﺝ ‏» ﻓﻲ ﺍﻟﻮﺗﺲ ﺁﺏ .
10:43 PM - Nov 26, 2017
66 54 26 ﺍﻟﻤﺠﻠﺲ @Almajlliss
ﺍﺟﻞ ﺷﺪ ﺣﻴﻠﻚ ﻣﻦ ﺑﺎﺟﺮ
10:51 PM - Nov 26, 2017
1 26 Nov Ahmad | ﺃﺣﻤﺪ
Replying to @Ma12_mm @Almajlliss ﺍﻓﺎ ﻋﻠﻴﻚ ﻫﺬﻱ ﻣﺤﺎﺩﺛﻬﻪ ﻭﺣﺪﻩ ﺑﺲ ..
@Ma12_mm
ﺗﻐﺮﻳﻢ ﻓﺘﺎﺓ ﻣﺒﻠﻎ 3000 ﺩﻳﻨﺎﺭ ﺑﻌﺪﻣﺎ ﺃﺷﺘﻜﺖ ﻋﻠﻴﻬﺎ ﺻﺪﻳﻘﺘﻬﺎ ﺑﺄﻧﻬﺎ ﻗﺪ ﻛﺘﺒﺖ ﻟﻬﺎ ‏« ﻣﺎ ﺗﺴﺘﺤﻴﻦ ﻭﺃﻫﻠﺞ ﻣﺎ ﺭﺑﻮﺝ ‏» ﻓﻲ ﺍﻟﻮﺗﺲ ﺁﺏ .
10:43 PM - Nov 26, 2017
66 54 26 ﺍﻟﻤﺠﻠﺲ @Almajlliss
व्हाट्सएप पर अपमान करना खाड़ी देशो में एक अपराध है.
पिछले महीने ऐसी ही एक घटना में सऊदी न्यायाधीश ने दो महिलाओं को मैसेजिंग ऐप के माध्यम से एक दूसरे का अपमान करने पर 10 कोड़े की सजा सुनाई हैं.
खबरों के मुताबिक हाल के महीनों में ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं, साथ ही पिछले 6 महीनों में 220 से अधिक सामाजिक मीडिया अपराधों की सूचना मिली है.
व्हाट्सएप पर शपथ लेना भी अमीरात में अपराध है. जो मुसीबतों में डाल सकता है.
UAE’s 2012 cybercrime law, के अनुसार अमीरात में सोशल मीडिया पर किसी ने इस्लाम, नैतिकता और अच्छे आचरण के प्रति “अपमानजनक” कहा तो उस पर मुकदमा चलाया जा सकता है, इसमें निंदा भी शामिल है.

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post