अगले 2 महीने में आएंगे 6 हजार करोड़ केIPO, आप भी उठा सकते है फायदा

अगले 2 महीने में 10
कंपनियां आईपीओ के जरिए 6 हजार करोड़ रुपए से
ज्यादा जुटाने की तैयारी कर
रही है। इसमें आरबीएल बैंक,
एलएंडटी इन्फोटेक, जीवीआर
इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स जैसी बड़ी कंपनियां
भी शामिल है। माना जा रहा है बेहतर होते घरेलू
आर्थिक संकेत और ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ
सेकंडरी मार्केट में सुधरते हालात का असर
प्राइमरी (आईपीओ) मार्केट पर देखने को
मिल रहा है। इसके अलावा
मानसून को इक्विटी मार्केट
के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर माना जा रहा है।
अगले दो महीने में आएंगे ये आईपीओ
प्राइमडेटा बेस के मुताबिक अगले 2 महीने में
एलएंडटी इन्फ्राटेक, जीवाआर इन्फ्रा
प्रोजेक्ट्स, क्वेस क्रॉप, सन्धार टेक्नोलॉजी,
जीएनए एक्सेल, सेंटर फॉर साइट लिमिटेड, एडवांस
एन्जाइम टेक्नोलॉजी, महानगर गैस लिमिटेड के
आईपीओ आ सकते है। ये सभी कंपनियां
आईपीओ के जरिए 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा
की रकम प्राइमरी मार्केट से जुटाने
सकती है।
सेबी ने अभी तक 16
आईपीओ को दी मंजूरी
एलएंडटी इन्फोटेक और क्वेस कार्प सहित इस साल
अब तक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
(सेबी) ने 16 आईपीओ को
मंजूरी दे दी है। आईपीओ
की रकम का इस्तेमाल ये कंपनियां कारोबार विस्तार तथा
वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने के लिए
करेंगी
इन पर भी हैं नजरें
इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ वोडाफोन का हो
सकता है। साल के अंत में वोडाफोन आईपीओ के
जरिए 13 हजार करोड़ रुपए जुटाने की
तैयारी कर रहा है। इसके अलावा प्रताप स्नैक्स
का 550 करोड़ रुपए का आईपीओ आने वाला है।
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ
भी आईपीओ लाने की
तैयारी में है। एचडीएफसी
स्टैंडर्ड लाइफ के आईपीओ में
एचडीएफसी 10 फीसद
हिस्सेदारी बेचने वाली है।
दिल्ली की सिक्योरिटी सर्विसेज
प्रोवाइडर सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंट सर्विसेज
(SIS) भी आईपीओ लाकर 1000 करोड़
रुपए जुटाने की तैयारी में है।

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post